उत्तर प्रदेशलखनऊ

मंत्री ने किया कामन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण

बिसवां/सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर माफी में ओडीओपी योजना के अंतर्गत बने कॉमन फैसिलिटी सेंटर का अर्जेंटीना के षि मंत्री मैरियानो बेहरान ने निरीक्षण किया और किसानो से संवादकर वहां सेंटर में लगी मशीनों यार्न काउंट मशीन, जीएसएल मशीन,कलर मैचिंग मशीन, टीएफओ ट्विस्टर मशीन समेत विभिन्न प्रकार की दरियो का अवलोकन किया। इसके उपरांत बुनकर वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हयात कौसर ने कृषि मंत्री समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियो को दरी भेंट की। इससे पूर्व ग्राम कमुआ में स्थित किसान अशोक गुप्ता के खेत मे प्राकृतिक औषधीय सगन्ध खेती के अंतर्गत सतावर, ड्रैगन फूड, हल्दी, अश्वगन्धा, ब्राम्ही, हैविषकश खेती का अवलोकन कर किसानो से संवाद किया।

आग की चपेट में आकर महिला झुलसी
सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र में खाना बना रही एक महिला अचानक आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजनों ने आनन-फानन में उसकी कम्बल से आग बुझाकर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत नाजुक है। सिर के नीचे का हिस्सा 60 फीसदी कपड़ों सहित बुरी तरह जल गया है। घटना उस वक्त हुयी जब महिला खाना बना रही थी अचानक डिब्बी में धमाका हो गया। घटना हरगांव थाना क्षेत्र की है। यहां के अंगेठा गांव निवासिनी सीमा नामक एक महिला अपने घर में खाना बनाते समय झुलस गयी। मिली जानकारी के मुताबिक,महिला बीती देर रात अपने मायके में चूल्हे पर खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान चूल्हे के पास एक कांच की डिब्बी रखी हुई थी जो कि वह तेल से जल रही थी। इसी दौरान महिला जब अपने माता-पिता को खाना परोसने गयी तो अचानक ही कांच की डिब्बी में तेज धमाका हो गया। धमाके के साथ डिब्बी का तेल महिला के ऊपर आ गिरा, जिससे कुछ सेकेंडो में ही महिला आग की चपेट में आ गयी। महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े और कम्बल से आग पर काबू पाकर उसे आनन फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में महिला का उपचार किया जा रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close