उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मथुरा काशी की तर्ज पर होगा नैमिषारण्य का विकास-जितिन प्रसाद

बिसवां सिधौली मार्ग के चौड़ीकरण सहित तीन कार्यों का हुआ लोकार्पण
पीडब्लूडी मंत्री, सांसद, विधायक व एमएसली ने किया शुभारम्भ
चित्र परिचय-शिलान्यास करते मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद, विधायक व अन्य।

सीतापुर। जनपद में सिधौली-बिसवां मार्ग का तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम स्थल बिसवां मार्ग रेलवे क्रासिंग सिधौली में मंत्री लोक निर्माण विभाग, उप्र सरकार जितिन प्रसाद के द्वारा एवं मंत्री आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर, सांसद राजेश वर्मा, विधायक विधानसभा क्षेत्र सिधौली मनीष रावत, विधायक विधानसभा क्षेत्र बिसवां निर्मल वर्मा एवं सदस्य विधान परिषद, सीतापुर पवन कुमार सिंह चौहान की उपस्थिति में किया गया एवं विधानसभा सिधौली के अन्य 09 कार्यों की लागत 2115.88 लाख तथा विधानसभा बिसवां के 03 कार्यों की लागत 379.01 लाख का लोकार्पण एवं शिलान्यास 19मार्च 2023 को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया।

मंत्री जिनित प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिधौली में फ्लाईओवर की आवश्यकता है स्वतः निर्णय लिया गया है। मंत्री ने सिधौली-बिसवां मार्ग पर नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सिधौली में आने का अवसर मिला है मैं बहुत प्रसन्न हूं। सांसद कौशल किशोर व सांसद राजेश वर्मा के कार्याे की सराहना की।

सरकार की मंशा को गांव, गली घर तक पहुचाने वाले भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा की जमकर तारीफ किया। योगी जी की सरकार ने 6 वर्षाे में विकास का कायाकल्प बदल कर रख दिया। विधायक सिधौली मनीष रावत ने मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद राजेश वर्मा, सांसद कौशल किशोर आदि का सिधौली क्षेत्र की सड़कें गड्ढा मुक्त करने हेतु किये गए प्रयास का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ से नैमिषारण्य के लिए सीधा मार्ग की व्यवस्था की जायेगी।

बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने सिधौली-बिसवां मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ ही मंत्री जितिन प्रसाद को धन्यवाद दिया। मंत्री ने बिसवा के लिए इतना दिया कि हम हमेशा मंत्री के आभारी रहेंगे। उन्होंने दो फ़्लाईओवर बनाये जाने की मांग भी की।

विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने कहा कि इस शुभ दिन का मुझे काफी समय से इंतजार था, आज वो दिन आ गया मैं मंत्री प्रसाद को धन्यवाद देता हूं। विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के कार्यशैली की जमकर तारीफ की एवं सांसदों का बहुत बहुत आभार ब्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Close