उत्तर प्रदेशलखनऊ

समता सद्भावना कबड्डी मैच का हुआ आयोजन

सीतापुर। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी बापू और डाक्टर भीमराव अम्बेडकर बाबा साहब को पुष्प अर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया गया। सोमवार को मुख्य नारा रहा अवसर की है, हमे तलाश। हम छू सकते हैं आकाश अकबरपुर कला, खपूरा, मल्हुई और अकबरपुर कला से युवा लड़को के कुल चार टीम का मैच हुआ। इसमें से खपूरा की टीम विजेता रही।

अकबरपुर कला की ए टीम उपविजेता रही। लड़कियों की दो टीम को खेलना था लेकिन एक टीम और आ गयी। इस तरह कुल तीन टीम का मैच हुआ। अकबरगंज की टीम विजेता रही। उपविजेता रही खपूरा की टीम। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। रेफरी की जिम्मेदारी शिवम और शिवराज ने निभाई। ग्रेडिंग का कार्य रामजीवन ने किया।

इस जलजलाती धूप में भी दर्शकों का काफी जमावड़ा लगा रहा। लोग रुचि पूर्वक मैच का आनंद उठाते हुए दिखे। ज्ञात है कि समता युवा मंच द्वारा ग्रामीण स्तर की प्रतिभा को निखारने के लिए समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। अंत में सभी टीम को पुरस्कार, मेडल व सर्टिफिकेट ग्राम प्रधान जयप्रकाश शर्मा और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री सुरबाला वैश्य, और साथी कौसर जहां द्वारा वितरण किया गया।

विजेता टीम और उपविजेता टीम के साथ प्रतिभाग करने वाले सभी टीम को भी सांत्वना पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया गया। इसके साथ समता संद्भावना के विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत करते हुए, सभी का आभार व्यक्त किया गया। सभी टीम एक दूसरे से हाथ मिलाकर विदा हुई। सुरबाला वैश्य, रोहित, शिवराज, रामजीवन, कौसर जहां, सुशीला, सुरेश, नीतू, सोनेश्री सहित अकबरपुर कला गांव के समस्त साथी।

Related Articles

Back to top button
Close