बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर के चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा

बीजेपी प्रत्याशी कौशल किशोर के चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई गांवों में जनसंपर्क कर मांगे वोट
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर के हरौनी में मोहनलालगंज से भाजपा से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे सांसद कौशल किशोर के चुनाव कार्यालय में चुनाव की रणनितियों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसका संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता विरेंद्र कुमार रावत ने किया। चर्चा में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान राम खेलावन, कार्यालय प्रभारी हरौनी राहुल रावत, युवा कार्यकर्ता उमा कान्त, नरपति सुमन, वरिष्ठ नेता डाक्टर गुरु प्रसाद, रमेश रावत मौजूद रहे।
बैठक के बाद भाजपा नेता विरेंद्र कुमार रावत के साथ सभी लोग क्षेत्र के गांवों में प्रचार के लिए रवाना हो गये। विरेंद्र कुमार रावत ने बताया कि उन्होंने सरोजनीनगर के दराब नगर बरकोता, भटगांव, रूसुलपुर, हसन खेड़ा, दादूपुर, खाड़ेदेव, बीबीपुर मेमोरा व धावापुर में जाकर गाँव के लोगों से जनसम्पर्क किया व ग्रामीणों को मोदी योगी सरकार द्वारा जनहित के विकास कार्यों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी कौशल किशोर के समर्थन में वोट व सपोर्ट करने का आश्वासन दिया।




