आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशकानपुरखेलगोरखपुरदिल्लीपंजाबपड़तालबरेलीब्रेकिंग न्यूज़भविष्य के नेतामनोरंजनमेरठराजनीतिराज्यलखनऊवाराणसीसमग्र समाचारसाक्षात्कार

पूरे देश मे राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहा है अपार समर्थन:प्रमोद तिवारी

वरिष्ठ नेता सुनील दुबे के नवनिर्मित दुर्गमा मैरिज लान के उदघाटन अवसर उमड़ी लोगों की भीड

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र के सरस्वती पुरम में हाइकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील दुबे के नवनिर्मित दुर्गमा मैरिज लान का शनिवार को भव्य उदघाटन हुआ। उदघाटन समारोह में कांग्रेस के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी समेत तमाम नेता, अधिवक्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर कांग्रेस सांसद ने अधिवक्ता व कांग्रेस नेता सुनील दुबे को उनके मैरिज लॉन के लिए बधाई देते हुए कहा कि श्री दुबे एक जमीन से जुड़े नेता व बड़े सामजिक कार्यकर्ता हैं उन्होंने कोरोना काल मे अपनी चिंता किये बिना लोगों की सेवा की वह भी अपने निजी खर्च पर। यही नही वे हर एक के सुख दुख में कंधे से कंधा मिला कर हर वख्त खड़े रहते हैं। राहुल गांघी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर श्री तिवारी ने कहा कि देश के एक कोने से दूसरे कोने तक इस यात्रा को जनता अपार प्रेम व स्नेह मिल रहा और कारवां दिन पर दिन लंबा होता जा रहा है।

उन्होंने कहा नफरत फैलाने वाले के खिलाफ राहुल जी का प्रेम का संदेश लोगो को भा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चरित्र ही नफरत फैलाने लोगों को बांटने का रहा है और जनता को भी अब लगने लगा है भाजपा रही तो वह दिन दूर नही जब देश की पूरी अर्थ व्यवस्था चरमरा जाएगी और युवा रोजगार को और किसान अपनी फसल के असल दाम को भी रोयेगा। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हालात बदलेंगे। उदघाटन अवसर पर चारबाग की भजन मंडली द्वारा सुन्दर कांड के पाठ का आयोजन किया गया।

बता दें राज्य सभा सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खास सीट से 9 बार विधायक रह चुके है और उनकी गिनती प्रदेश सबसे वरिष्ठ नेता के रूप में होती है। कार्यक्रम में सरोजनीनगर व लखनऊ से लगभग हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए इस उदघाटन समारोह में प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल अनिल दुबे के अलावा सैकड़ों अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close