नागरिकता के मूल अधिकारों से वंचित कर रहे दबँग जवान
नागरिकता के मूल अधिकारों से वंचित कर रहे दबँग सेना के जवान
एसडीएम के आदेश नहीं मानते सेना के जवान पड़ने नहीं दे रहे कच्ची सड़क पर मलबा नागरिक परेशान
अर्जुन सिंह / समग्र चेतना संवाददाता
बिजनौर लखनऊ। तहसील सरोजनीनगर के अर्न्तगत औरंगाबाद जागीर में निर्मित डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले सेना के दबँग जवान वहाँ के निवासियों को कच्ची सड़क पर मलबा आदि डालकर बरसात में आवागमन को सुगम बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहे है ।
भारतीय सेना जबरन राजस्व की भूमि को अपना बताकर निवासरत नागरिकों को जबरन अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए परेशान करते रहते हैं । जबकि निवासरत नागरिक नगर निगम को टैक्स देने के बाद भी सड़क खुद ही बनवा रहे हैं । लेकिन सेना के जवान उनके इस मंसूबे को पूरा नहीं होने दे रहे हैं।
गुरुवार को नागरिकों ने चंदा एकत्र कर कच्ची सड़क पर मलबा डलवाना शुरू किया तो सेना के जवान छोटा हाथी लेकर पहुंच गए और मजदूरों को धमकाते हुए मलबा उठाने लगे। स्थानीय निवासी एडवोकेट के० के० सिंह ने बताया कि पहले भी सेना के लोग इस सड़क को बनने में अवरोध पैदा करते रहें हैं जबकि इस प्रकरण में एसडीएम सरोजनीनगर के आदेश के बाद शांत हो गए थे। एसडीएम सरोजनीनगर ने सेना के जवानों से कहा था कि यह भूमि उत्तर प्रदेश सरकार की है, और इसमें सेना का कोई अधिकार नहीं है । स्थानीय निवासी शिव पाठक ने बताया कि महापौर सुषमा खरकवाल और सरोजनी नगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की अपील के बाद सभी निवासियों ने हॉउस टैक्स जमा करना शुरू कर दिया है, और सभी मकानों की रजिस्ट्री व दाखिल खारिज भी कानूनी रूप से पूरी है।
बिंदू सिंह, जया यादव और कौशल्या ने कहा कि कच्ची सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते थे इसलिए मलबा डलवाया जा रहा था लेकिन सेना के जवानों को यह पसंद नहीं आया। महिलाओं ने कहा कि सेना की दबंगई से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। देर रात तक मिथलेश कुमार, सुजीत सिंह, अजय मिश्रा, अभिषेक व हरिकेश मीणा महिलाओं के साथ मिलकर सड़क दुरुस्त करते दिखाई दिए। प्रशासन से अपील करते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा कि जब हमारी जमीनें कानूनी रूप से हमारे नाम है, हम गृह कर जमा कर रहे हैं, और एसडीएम सरोजनीनगर साफ साफ सेना को आगाह कर चुके हैं, फिर बार-बार सेना के जवान हम लोगों को क्यों परेशान कर रहे हैं । एक तरफ मुख्य मार्ग से निकलना बहुत मुश्किल हो रहा है और दूसरी तरफ सेना के जवानों ने दहशत का माहौल बना रखा है।