उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

व्यक्ति को नर से नारायण बना सकता है ऋषि का सद्ज्ञान:उमानंद शर्मा

गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान, वृन्दावन पब्लिक स्कूल के पुस्तकालय में हुई युगऋषि ऋषि वाङ्मय की स्थापना

राहुल तिवारी समग्र चेतना

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत वृन्दावन पब्लिक स्कूल के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 388वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट की सक्रीय कार्यकर्ता हंस कुमार ने अपने पूर्वजों की स्मृति में स्मृति में तथा उमानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का सद्ज्ञान व्यक्ति को नर से नारायण बना सकता है’’ विभूतिवान प्रतिभाओं को इस क्षेत्र में सक्रीय भूमिका निभानी चाहिये। इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शक शिव मंगल यादव, प्रबन्धक नीरज यादव, उषा सिंह, ने अपने विचार रखे। प्रधानाचार्या नेहा निगम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, ऊषा सिंह, शिवम, एवं संस्था के मार्गदर्शक शिवमंगल यादव, प्रबन्धक नीरज यादव, प्रधानाचार्या नेहा निगम, उपप्रधानाचार्या पल्लवी सिंह एवं विज्ञान शिक्षिका ज्योति शर्मा, सहित छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Close