महाराणा प्रताप की जयंती की पूर्वसंध्या पर वितरण किए गए फल

सीतापुर। शूरवीर महाराणा प्रताप के 484 जयंती की पूर्व संध्या पर श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा द्वारा सोमवार को जिला चिकित्सालय में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदोरिया, जिला प्रभारी रिपुदमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर शीतल बख्शसिंह चौहान द्वारा आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके सिंह एवं चंद्रभालगुप्ता एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन सीतापुर एवं बिनय सिंह के अतुलनीय सहयोग से इमरजेंसी वार्ड एवं फीमेल वार्ड मे मरीजों को फल वितरण कर स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील सिंह गौर एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष इंदू सिंह चौहान, युवा जिला महामंत्री दीपक सिंह, .योगेश सिंह, यश श्रीवास्तव, .अभिमन्यु .योगेश सिंह,.दिव्यांश तोमर .कुसुम सिंह चौहान आदि लोगों ने शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती की पूर्व संध्या पर शत शत नमन करते हुए नमन किया। 09 मई 2023 ई को प्रातः 08 बजे अशूरवीर महाराणा प्रताप पार्क में शूर वीर महाराणा प्रताप जी एवं भामाशाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शत शत नमन किया जाएगा। उसके उपरांत 10 बजे कलेक्ट्रेट कैंपस के अधिवक्ता चेंबर नंबर 16 में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्री श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित की जाएगी।




