रंग लाई सहारा निवेशकों की मेहनत, सहारा सुप्रीमों सहित आठ पद दर्ज हुआ मुकदमा
धरना स्थगित, भुगतान न होने तक जारी रहेगा संघर्ष
चित्र परिचय-धरना स्थगन की घोषणा करते सहारा निवेशक संघ के अध्यक्ष व किसान नेता। ।
सीतापुर। सहारा निवेशक व संयुक्त किसान मोर्चा की मेहनत रंग लाई। सहारा निवेशकों की तहरीर सहारा सुप्रीमों सुब्रत राय सहारा समेंत आठ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि बीते सात जनवरी से सहारा निवेशक अपने भुगतान को लेकर विकास भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे है।
सहारा निवेशकों के धरना प्रदर्शन रंग लाया अंततः निवेशक नवल मिश्रा सहित कई अन्य की मांग पर शहर कोतवाली में सुब्रत राय सहारा, उनकी पत्नी स्वप्ना राय, ओ पी श्रीवास्तव, अनिल कुमार पाण्डेय, राणा जिया, डी के श्रीवास्तव, रोमी दता, प्रदीप श्रीवास्तव पर 406/420 धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाल टी पी सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद सहारा निवेशक नवल किशोर मिश्रा, किसान मोर्चा के संयोजक पिंदर सिंह सिद्द्यू, गुरुपाल सिंह सहित रीतेश गुप्ता सहित अन्य ने प्रशासन व पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि भुगतान को लेकर संघर्ष अभी जारी रहेगा उन्होने बताया कि धरने का स्थगित कर दिया गया है। लेकिन संघर्ष जारी रहेगा। जब तक सहारा निवेशकों का भुगतान नही हो जाता है तब तक सहारा निवेशक संघ अपन संघर्ष जारी रखेगा।