उत्तर प्रदेशलखनऊ
बन्थरा के लाला खेड़ा गाँव की दुकान में लगी आग, सामान जलकर राख

समग्र चेतना
लखनऊ!बंथरा क्षेत्र के लालाखेड़ा गांव स्थित एक दुकान में गुरुवार को गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के तीन लोग भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदार ब्रजेश ने बताया कि गुरूवार की शाम चार बजे घर मे खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा और आग लग गई। आग में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए आनन-फानन नजदीकी अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार चल रहा है। वही आग से कॉस्मेटिक की दुकान जलने लगी जिससे काफी आर्थिक क्षति हुई है। किसी तरह से आसपास के ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके आग पर काबू पाया गया।



