उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

बारिश में भी मोहनलालगंज से पीडीए प्रत्याशी आर के चौधरी की जनसभा में उमड़ी भीड़

बारिश में भी मोहनलालगंज से पीडीए प्रत्याशी आर के चौधरी की जनसभा में उमड़ी भीड़

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। मोहनलाल गँज लोकसभा क्षेत्र में साँसद पद हेतु पी०डी०ए० से घोषित उम्मीदवार, बसपा सरकार के पूर्व सहकारिता मँत्री आर० के० चौधरी पर पूर्ण विश्वास करके समाजवादी पार्टी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है । आर०के० चौधरी का विधायक कार्यक्षेत्र मोहन लाल गँज रहा है, जिसमें विधायक भी रहे हैं । पूर्व में बी ०एस० फोर पार्टी का गठन कर उ०प्र० की राजनीति मेंअपनी सक्रियता बनाये रखकर चुनाव लड़ा ।

मोहनलाल गँज की लोकसभा क्षेत्र में आच्छादित पाँच विधानसभा क्षेत्रों में से सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में शान्तिनगर, स्थित मन्नत लॉन में आयोजित समाजवादी पार्टी एवं इण्डिया गठबंधन (पी०डी०ए०) के सहयोगी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्त्ता सम्मेलन में खराब बरसात के मौसम होने के बावजूद हजारों की सँख्या में उमड़ा जनसैलाब कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने किया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आर० के० चौधरी ने सम्मेलन में आए हुए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा 2024 का लोकसभा चुनाव देश का संविधान बचाने का चुनाव है लोकतंत्र बचाने का चुनाव है बेरोजगारी और मंहगाई से छुटकारा दिलाने का चुनाव है देश और प्रदेश में चल रही जन विरोधी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए सर्व समाज के लोगो को एकजुट होकर अपनी अपनी पोलिंग को जिताना होगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, प्रदेश उपाध्यक्ष सी० एल० वर्मा, सपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा, पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, काँग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी रूद्र दमन सिंह बब्लू ,चौधरी ज्ञान सिंह यादव, जिला निर्वाचन प्रभारी टी० बी० सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने अपने अपने विचार रखे, सभा का संचालन अजय प्रताप यादव बिन्रू ने किया इस अवसर पर प्रदेश सचिव तिरवेड़ी पाल, वीर बहादुर सिंह, सदस्य जिला पंचायत कैप्टन यादव, जितेंद्र यादव गुड्डू,, पार्षद सुनील रावत, प्रमोद यादव, आशा रावत, पूर्व पार्षद बीना रावत, शान्ति यादव, दिनेश सिंह, संजय चौरसिया, शौखत अली,राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा सुशील यादव गुडडू, यूथ फ्रैंटल के अध्यक्ष शशिलेंदर यादव,शिव कुमार रावत, हारून अज़ीज़,रामबाबू चौरसिया, अंजनी प्रकाश यादव, बृजेश गुप्ता, विजय कुमार यादव, वसीम चांद, हरपाल यादव, अवशेष काश्यप , जलाल अकबर, राम अवतार धीमान, महीप सिंह, रीतू अग्रवाल, नवीन यादव गब्बर, राजेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, जगनायक सिंह चौहान, पुरुषोत्तम यादव, किशन यादव दादा, लल्लू यादव, सुजीत यादव, मनोज यादव, टुल्लू यादव, शिवम् यादव गोलू, विमल सेठ, ज्ञानू यादव, ममता रावत, कास्तूब तिवारी, विनोद शुक्ला, विमला बहादुर गौतम, जोन प्रभारी सेक्टर प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों समेत हज़ारों लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
Close