रक्षामंत्री के गोद लिए गांव में ही किसान हो रहें हैं सिंचाई के लिए परेशान

आये दिन फूंक जाती है सरकारी नलकूप की मोटर, शिकायत के बाद कान में उंगली डालें है सिंचाई विभाग के अधिकारी
राहुल तिवारी/ समग्र चेतना
लखनऊ। सरोजनीनगर विकासखंड के सांसद आदर्श ग्राम बेंती में किसानों के खेतों की सिचाई के लिए बना सरकारी नलकूप संख्या 283 सफेद हांथी साबित हो रहा है। यह नलकूप बहुत ही कम सुचारू रूप से चल पाता है और आये दिन इसकी मोटर खराब होने से किसानों के खेतों में खडी़ फसल को पानी नहीं मिल पाता है। यह हाल उस गाँव का हाल है जिसे प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत देश के रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने गोद ले रखा है।
बेंती ग्रामसभा को गोद लेने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गाँव के विकास के लिए तमाम योजना दी थी जिसमें किसानों के फसलों की बेहतर सिंचाई के लिए सरकारी नलकूप भी स्वीकृत हुआ था। लेकिन सिंचाई विभाग के लापरवाह अधिकारियों व आपरेटर की उदासीनता के चलते यह सिंचाई नलकूप सूचारू रूप से नहीं चल पाता है। बेंती गाँव निवासी लक्ष्मी शंकर तिवारी लल्लन ने बताया कि लगभग दो माह से नलकूप की मोटर खराब पड़ी है मोटर बनकर आई भी थी लेकिन महज दो दिन ही चल पाई और तीसरे दिन जल गयी। इसके अलावा जब से नलकूप लगा है आज तक स्टाटर ही नहीं लग पाया साथ ही नलकूप की बोरिंग में गिट्टी कम होने के कारण बोरिंग भी भस्ट होने की कगार पर है।
लल्लन तिवारी ने कहा कि लगभग तीन ट्राली गिट्टी की आवश्यकता है वरना बोरिंग बैठ जायेगी कई बार इसकी जानकारी भी सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन लापरवाह अधिकारी शायद इस पर ध्यान देना जरूरी नही समझ रहे हैं। लल्लन तिवारी ने कहा कि नलकूप के तहत पानी जाने के लिए कोलावा टूटे पडे हैं साथ ही जब जब मोटर फूक जाती है तो सभी किसान अपने अपने पास से चंदा लगाकर मोटर को बनवाते है।




