बंथरा में जर्जर पोल पर रखा विधुत ट्रांसफार्मर

किसी भी समय हो सकती है अनहोनी जैसी अप्रिय दुर्घटना
शिकायतों के बाद भी नहीं चेत रहे विभागीय अधिकारी और कर्मचारी, लोगों में आक्रोश
सरोजनीनगर लखनऊ। शासन उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से और असुरक्षित बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को लाख निर्देश दे दें , लेकिन इसके बावजूद अधिकारी और कर्मचारी हैं कि अपनी मनमानी के आगे शासन के निर्देशों का पालन पूरी तरीके से करते हुए खरा नहीं उतर रहे हैं। इसका एक नजारा बंथरा क्षेत्र के एक गांव में रखें जर्जर विद्युत पोल पर ट्रांसफार्मर को रखे हुए देखा जा सकता है। जहां पर किसी भी समय खंभा टूट जाने की वजह से ट्रांसफार्मर जमीन पर भरभरा कर गिर जाने की संभावनाएं बनी हुई है।
बंथरा क्षेत्र के ग्राम सभा बादे खेड़ा मजरा भटगांव में विद्युत उपकेंद्र गहरू विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत आता है।इस गांव के लोगों ने कई बार उपखंड अधिकारी अवर अभियंता तथा क्षेत्र लाइनमैन से जर्जर बिजली के खंभे को बदलने के लिए शिकायतें की जिससे कोई भी अनहोनी जैसी दुर्घटना कभी भी घटित ना हो , लेकिन इसके बावजूद किसी ने आज तक एक नहीं सुनी। जिसके कारण कभी भी जर्जर रखे विद्युत पोल पर बिजली का ट्रांसफार्मर खंभा टूट जाने के कारण जमीन पर गिर सकता है और बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। खंभे के हालात कितने अधिक जर्जर हो चुके हैं इसी तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।
खंभे के अंदर पड़ी सरिया साफ तौर पर बाहर दिखाई दे रही हैं , लेकिन लापरवाह विद्युत विभाग है कि इस तरीके की जर्जर व्यवस्थाओं को नजरअंदाज कर देता है।जिसके चलते बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो जाती है।उसके बाद कुंभकर्णी नींद में सो रहे अधिकारियों कर्मचारियों के नींद खुलती है।विद्युत विभाग की इस लापरवाही के चलते गांव के लोगों में भयंकर आक्रोश बना हुआ है।




