धरने पर डटे पहलवानों से मिलने के बाद भावुक हुईं प्रियंका
Indian Wrestlers Protest Live Updates in Hindi : दिल्ली के जंतर मंतर पर डटे भारत के शीर्ष पहलवानों से मिलने के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा भी पहुंची हैं। प्रियंका पहलवानों से मिलकर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि जब यही पहलवान देश के लिए मेडल लेकर आए तो मोदी जी ने उनको बुलाया लेकिन आज वहीं पहलवान न्याय की भीख मांग रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा।
Delhi के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में पहलवानों की तरफ से कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
एफआईआर के बाद भी पहलवान धरना खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं। सूत्रों की माने तो इस मामले में गठित निगरानी समिति किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है और समिति की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। पहलवानों के वकील नरेंद्र हुड्डा द्वारा मीडिया से बातचीत में बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354(ए), 354(डी) और 34 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। अन्य एफआईआर की कॉपी हमें उपलब्ध नहीं कराई गई क्योंकि यह सिर्फ पीड़ित परिवार को दी जाएगी।
दिल्ली पुलिस पहलवानों को सुरक्षा मुहैया कराएगी। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग समेत कुल सात खिलाड़ियों ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस जल्द ही पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी। पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने देश ही नहीं विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के दौरान महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है।