उत्तर प्रदेशलखनऊ

डंफर चालक ने दबंग युवक पर लगाया डंफर रोककर जबरन वसूली का आरोप

डंफर चालक ने दबंग युवक पर लगाया डंफर रोककर जबरन वसूली का आरोप

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ को शुभम कुमार रावत जो अनुसूचित जाति पासी है ने आरोप लगाया है कि संतोष यादव ग्राम कासिम खेड़ा थाना बंथरा लखनऊ जो पीड़ित को भली-भांति जानते व पहचानते हैं 30 मार्च 2024 को समय लगभग रात्रि 11:00 बजे पीड़ित द्वारा किराए पर लेकर चलवाया जा रहा डम्फर वाहन संख्या यूपी-78 एन 4818 को लेकर बिजनौर से वापस आ रहा था।

जैसे ही दुबई खेड़ा थाना बंथरा लखनऊ के पास पहुंचा तो वहां पर संतोष यादव ने अपनी स्कॉर्पियो को बीच रोड़ पर खड़ा करके, डंपर को जबरन रुकवा लिया तथा पीड़ित से कहा गया कि वह बिना संतोष यादव की अनुमति लिए, इस क्षेत्र में मिट्टी धुलाई का कार्य करने का टैक्स क्यों नहीं दे रहा है ।

पीड़ित ने संतोष यादव से कहा कि वह बंथरा से मिट्टी लेकर बिजनौर गया था वहीं से वापस आ रहा है, कोई भी खनन कार्य नहीं किया जा रहा है । मात्र मिट्टी की धुलाई का कार्य किया जाता है, तो किस बात का हफ्ता दें । इतनी बात पर संतोष यादव एवं उसके 5-6 अज्ञात साथियों ने सार्वजनिक स्थान के मुख्य मार्ग पर लोगों के सामने पीड़ित को मां बहन की गाली देते हुए कहा कि साले पासी की जात तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई बिना हफ्ता दिए, हमारे इलाके में मिट्टी ढुलाई का काम कर रहे हो तो ₹10000/-रुपये महीना हमारे पास जमा करना पड़ेगा नहीं तो जान से मरवा दूंगा ।

पीड़ित ने जब गाली गलौज का विरोध किया तो संतोष यादव सहित उसके साथ 5-6 अज्ञात लोगों द्वारा पीड़ित और उसके ड्राइवर को लातघूसों से मारना शुरू कर दिया था तथा कहा गया कि यदि उनके क्षेत्र में मिट्टी धुलाई का काम करना है तो मू०-10000/- रुपये प्रतिमाह हमारे पास जमा कर देना, उसके बाद ही अपना वाहन रोड पर चलाना नहीं तो हम तुम्हें जिंदा जलाकर, जान से मरवा देंगे यह की शोर शराबा सुनकर वहां पर कई लोग एकत्रित हो गए उन लोगों में से प्रसून शुक्ला, शिवम, मनोज व अन्य अज्ञात लोगों द्वारा बीच बचाव कर प्राणों की रक्षा की गई यह की संतोष यादव एवं उनके साथियों द्वारा मेरा पर्स छीन लिया, जिसमें प्रार्थी के ₹-3000/- रुपये आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि कीमती दस्तावेज लूट लिये । जिसकी शिकायत दर्ज न करके थाना बन्थरा से भगा दिया गया

Related Articles

Back to top button
Close