उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीएम, एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

सीतापुर। जनपद में नगर निकाय चुनाव की मतगणना में अब महज 48 घण्टे शेष बचे हैं। जिले का प्रशासनिक अमला डीएम-एसपी स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान मतपेटियों की सुरक्षा और उनके बाहर लगे सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी को लेकर भी डीएम-एसपी सहित प्रशासनिक अमला लगातार नजर बनाए हुए है। डीएम एसपी ने आज स्ट्रांग रूम सदर, मिश्रिख और महोली इलाके में भ्रमण कर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को भी बारीकी से परखा है।

गौरतलब है कि बीती 4 मई को नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखा गया था। डीएम एसपी ने बताया कि बूथों पर मौजूद मतपेटियों की सुरक्षा के लिए ट्रिपल लेयर सुरक्षा कवच तैयार किया गया है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही मतगणना केंद्र की भी सुरक्षा पुलिसकर्मियों के हवाले की गई है। डीएम एसपी ने अपने काफिले के साथ मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके तहत शहर कोतवाली के अंतर्गत बना नवीन गल्ला मंडी, मिश्रिख़ तहसील इलाके के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और महोली तहसील के कृषक इंटर कॉलेज स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया है। डीएम का कहना है कि मतगणना की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Close