उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

एक माह में 49,966 आयुष्मान कार्ड बनाकर जिले ने बनाया रिकार्ड, किसान सम्मान निधि की बैठक आयोजित

अब तक 38,699 लोगों ने लिया आयुष्मान कार्ड का लाभ
सीतापुर। सूबे के तमाम महानगरों को पछाड़ते हुए सीतापुर ने एक बार फिर बाजी मारी है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत बीते 30 दिनों में 49,966 आयुष्मान कार्ड बनाकर सीतापुर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। जबकि उन्नाव जिला पहले स्थान पर है। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं जन सेवा केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

इन केंद्रों पर कोई भी पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र, प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री की चिट्ठी इत्यादि ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत जिले में अब तक 24.61 लाख के सापेक्ष 7.50 लाख आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर सीडीओ अक्षत वर्मा बेहद गंभीर है।

वह योजना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से नियमित बैठक कर योजना की प्रगति की समीक्षा करते हैं। जिसके चलते आज सीतापुर जिला इस उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहा है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर 2022 में योजना के चार साल पूरे हुए थे, उस समय तक जिले में करीब 21 प्रतिशत लाभार्थियों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके थे। लेकिन अब तक जिले में 30 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने योजना के सभी पात्र लाभार्थियों से अपील की है कि वह अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें और शहर से बाहर जाने पर उसे सदैव अपने पास ही रखें, जिससे किसी भी समय उसका उपयोग किया जा सके।

यह है जिले की तस्वीर
जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत 5,47,215 लाभार्थी परिवार हैं, जिसमें 24,61,625 लाभार्थी व्यक्ति हैं, जिनमें से 7,51,816 आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। जिले के 38,699 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से विभिन्न सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में उपचार का लाभ लिया है।

किसान सम्मान निधि की बैठक आयोजित
सीतापुर। परसेंडी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत राही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किसानों को दी जा रही किसान सम्मान निधि से वंचित लाभार्थियों का कैंप पंचायत भवन राही में कृषि विभाग के द्वारा आयोजित किया गया। कैंप शिविर की अध्यक्षता मंजू देवी, ग्राम प्रधान राही, ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा की गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल महेंद्र गुप्ता, पंचायत सहायक शिवानी मिश्रा, कृषि विभाग से विश्राम लाल मौर्य, जन सुविधा केंद्र से गुड्डू राज ग्राम पंचायत अधिकारी कनक सुंदरी, सफाई कर्मी पप्पू कनौजिया, एडीओ एजी शेर सिंह की उपस्थिति में किसानों के किसान सम्मान निधि आवेदन ऑनलाइन किए गए एवं पूर्व से ऑनलाइन किए गए। आवेदनों में कमियों को भी दूर किया गया एवं पूर्व से प्राप्त कर रहे किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की कमियों को निस्तारण मौके पर ही किया गया।

पूर्व में किसी कारण से किसानों की जमीनों का सत्यापन सही प्रकार से नहीं हो पाने के कारण जो किसान किसान सम्मान निधि से लाभ से वंचित रह गए थे उन्हें पुनः दिलाने के लिए किसानों की जमीनों का भी सत्यापन कराया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा सभी पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि दिलाने के लिए कृषि विभाग संकल्प बद है।

Related Articles

Back to top button
Close