उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
बाढ़ के पानी में आए मगरमच्छ ने वनकर्मी पर किया हमला, लापरवाही के चलते हुआ हादसा

चित्र परिचय-वनकर्मी द्वारा पकड़ा गया मगरमच्छ।
रेउसा/सीतापुर। विकासखंड रेउसा क्षेत्र में बाढ़ के पानी मे आए मगरमच्छ ने वन कर्मी पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड रेउसा के गुरगुचपुर गांव के पास बह रहे नाले के पानी मे काफी दिनों से यह मगरमच्छ रह रहा था और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा देखा जा रहा था।
बीते दिन शुक्रवार को वह पानी से बाहर आ गया था, जिसे देख ग्रामीणों ने मगरमच्छ को धर दबोचा और रस्सी से बांध कर पुलिस व वन क्षेत्राधिकारी को फोन पर अवगत कराया। मौके पर पहुंची रेउसा पुलिस वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर पिकअप में डालकर चहलारी घाट पर बने पुल के पास घाघरा नदी में छोड़ दिया। इसी दौरान मगरमच्छ ने वन विभाग के वाचर वीरेश सिंह के हांथ को पकड़ लिया, जिसका रेउसा सीएचसी में ईलाज कराया गया।




