उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना

प्राप्त करें दस लाख तक का रिंग
सीतापुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि जिला, खादी ग्रामोद्योग विभाग से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए दस लाख रुपये तक का लोन प्राप्त होगा एवं ब्याज भी काफी कम होगा। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना संचालित कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवक-नवयुवतियां व परम्परागत कारीगर जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है।

वह अपने गांव में स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण बैंक के माध्यम से कम ब्याज दर पर हासिल कर सकते हैं। सामान्य वर्ग (पुरुष) के आवेदक को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत एवं सामान्य महिला अथवा किसी भी आरक्षित वर्ग के पुरुष या महिला आवेदक को परियोजना लागत का 5 प्रतिशत निजी अंशदान लगाना होगा। आरक्षित वर्ग के आवेदक को टर्मलोन का कोई भी ब्याज नहीं देना होगा, जबकि सामान्य वर्ग के पुरुष आवेदक को टर्मलोन (पूंजीगत ऋण) पर 4 प्रतिशत न्यूनतम वार्षिक ब्याज दर पर ऋण देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आनलाइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग (कमरा नं. 126, 127 विकास भवन सीतापुर) से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close