उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

लतीफ नगर में प्रस्तावित सीएचसी की भूमि को पुलिस और राजस्व की टीम ने कराया कब्जे से मुक्त

लतीफ नगर में प्रस्तावित सीएचसी की भूमि को पुलिस और राजस्व की टीम ने कराया कब्जे से मुक्त

कुछ दबंगों ने तार लगाकर कर रखा था अवैध कब्जा

समग्र चेतना

लखनऊ। बंथरा इलाके के लतीफ नगर में सामुदायिक केंद्र निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पर जारी अवैध कब्जे को बंथरा पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में शनिवार को कब्जा मुक्त कर लिया गया। इस जमीन पर लतीफ नगर के कुछ लोग काफी दिनों से तार की फेंसिंग और नींव बनाकर कब्जा किए थे।

बताते चलें कि लतीफ नगर में सामुदायिक केंद्र का निर्माण होना है। इसके लिए सरोजनीनगर एसडीम द्वारा राजस्व टीम गठित कर बीती 20 जुलाई को गाटा संख्या – 203, रकबा 4.694 हेक्टेयर भूमि की पैमाइश कराने के साथ ही उसकी निशान देही कराकर ग्राम प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद गांव के कुछ लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर अवरोध उत्पन्न कर रहे थे।

जिसको लेकर जमीन कब्जा मुक्त करने के लिए सरोजनीनगर बीडीओ ने बंथरा थाना प्रभारी से पुलिस बल की मांग की और शनिवार को बंथरा पुलिस व राजस्व टीम की मदद से उक्त जमीन पर जेसीबी के जरिए मौजूद दीवार व तार की फेंसिंग हटाकर जमीन को कब्जा मुक्त कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button
Close