उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यवाराणसीसमग्र समाचार

निकाय चुनाव में लगीं बसें, आवागमन में परेशानी

आजमगढ़ : नगर निकाय चुनाव में कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों के साथ ही रोडवेज बसों की भी ड्यूटी लगी है। पहले चरण का चुनाव बृहस्पतिवार को था। इसके मद्देनजर कर्मचारियों को लाने व ले जाने के लिए आजमगढ़ रिजन से कुल 62 बसें भेज दी गई। जिससे यात्रियों को रोडवेज परिसर में घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं रोडवेज परिसर में ऑटो चालक घुसकर बेधड़क सवारियों को बैठा रहे। वहीं जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।

शादी विवाह का सीजन होने से बड़ी संख्या में लोग महानगरों से घर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में आजमगढ़ रिजन से कुल 62 बसें चुनाव ड्यूटी में भेजे जाने से बसों की कमी हो गई है। यदि आजमगढ़ डिपो के एआरएम की माने तो उनके डिपो की कुल 14 बसें गईं है। वहीं डा. आंबेडकर डिपो के एआरएम की माने तो उनके यहां से कुल 10 बसें ड्यूटी में लगाई गई है। इसी प्रकार शाहगंज डिपो से पांच व बाकी के अन्य सभी बसें बलिया, मऊ, दोहरीघाट व रसड़ा से लगाई गई है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कड़ी धूप व उमस में घंटों रोडवेज परिसर व स्टाफ पर इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि आजमगढ़ डिवीजन की 7 डिपो से प्रतिदिन 10 से 15 हजार यात्री यात्रा करते हैं। अब बसों की संख्या कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग मजबूरन डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Close