उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

जनता परेशान मनमानी बिजली कटौती से आखिर कब बंद होगी

उपखंड अधिकारी का सरकारी नंबर बंद रहता है मोहम्मदी अधिशासी अभियंता बोले बीएसएनल काम नहीं करता

समग्र चेतना लखीमपुर खीरी

मोहम्मदी : पावर हाउस मोहम्मदी में ग्रामीण इलाकों की बिजली लगातार ओवरलोडिंग की वजह से बाधित रहती है, जिसमें सरकारी अमला केवल कागजों तक ही सीमित रहता है। जनता परेशान है वहीं अधिशासी अभियंता मोहम्मदी की मानें तो सरकारी शासनादेश में ग्रामीण इलाकों में बिजली 18 घंटे रहती है, लेकिन एक और अधिशासी अभियंता ने ओवरलोडिंग का हवाला देते हुए कहा रोस्टिंग का समय जल्द सुधरेगा अभी कुछ दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा यह बात कही है।

ग्रामीण इलाकों में बरबर फीडर पर लगभग लाइट 9 – 10 घंटे ही रूकती है व सरकारी शासनादेश के कागजों में लाइट 18 घंटे रहने का प्रावधान है आखिर मुख्यमंत्री जी के सरकारी आदेशों पर कब तक पानी फेरा जाता रहेगा मोहम्मदी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है वहीं दूसरी और जनता को विद्युत उपखंड अधिकारी का सरकारी नंबर नहीं लगने की सबसे बड़ी परेशानी है मोहम्मदी अधिशाषी अभियंता का कहना है कि बीएसएनल काम नहीं करता।

Related Articles

Back to top button
Close