उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार
निःशुल्क विधुत कनेक्शन तो दूर यहां पर पैसा जमा करने के बाद भी नही मिल पा रहा नया कनेक्शन

बिजनौर विधुत उपकेंद्र का मामला
राहुल तिवारी/ samagra chetna
लखनऊ। प्रदेश सरकार सभी विभागों की कार्यव्यवस्था को आमजन के लिए सुलभ और सरल बंनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था को लागू करने का भरकस प्रयास कर रही वहीं बिजली विभाग अपने लचर और लापरवाह रवैये को छोड़ने को तैयार नही है। कुछ इसी तर्ज पर काम कर रहे हैं बिजनौर विधुत उपकेंद्र के जेई और एसडीओ। लोगो को नए कनेक्शन के लिए सालों दौड़ाने के बाद भी बिना सुविधा शुल्क के कनेक्शन नही दिया जा रहा है। यहां के उपभोक्ताओं ने इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही करने और उन्हें नया विधुत कनेक्शन दिलवाए जाने की मांग की हैं।
नादरगंज विधुत वितरण से पोषित बिजनौर उपकेंद्र के जेई व उपखंड अधिकारियों का हाल यह है कि उपभोक्ता परेशान है। यहां पहले बिजली के कनेक्शन के आवेदन के बाद सालों स्टीमेट बनाने के लिए भटकना पड़ता है उसके बाद स्टीमेट की रकम जमा करने के बाद लाइन खिंचवाने के लिए लम्बे समय का इंतजार करना पड़ता है। जबकि देखा जाए तो उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री ए के शर्मा लगातार समाधान शिविर लगवाकर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली व्यवस्था मुहैया कराने के लिए संकल्प वद्ध है। लेकिन बिजली विभाग में बैठे अधिकारी अपने मंत्री की छवि खराब करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।
नादरगंज विधुत वितरण खंड सेस प्रथम से पोषित बिजनौर बिजली घर के मोहम्मद नगर बिजनौर में गुलशन खातून ने बिजली विभाग द्वारा बनाया गया स्टीमेट भी जमा कर दिया है। गुलशन खातून के पति शमशाबाद का कहना है कि स्टीमेट 29 अगस्त को जमा कर दिया था दो खम्बों की लाइन है और 70 मीटर दूरी है उसके बाद भी एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा लाइन नहीं खिचवाई गयी है। उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में बिजली विभाग की इस घोर लापरवाही का दंश झेल रहे हैं।




