अवर अभियंता खुरूमपुर ने जानकारी होती ही दुरुस्त कराई विधुत आपूर्ति

लखनऊ। विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के पावर हाउस खुरूमपुर के अन्तर्गत आने वाले फिडरो से जमकर लाइट कटौती हो रही थी जिसकी जानकारी जब अवर अभियंता खुरूमपुर सत्यम सिंह को दी गयी तो उन्होंने तत्काल लाइन को दुरुस्त कराकर विधुत आपूर्ति को बहाल कर दिया।
पावर हाउस खुरूमपुर के अन्तर्गत आने वाले फिडरो से पोषित क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हो रही इस भीषण बिजली कटौती से जनता भी परेशानी झेल रही थी जिसको लेकर अवर अभियंता खुरूमपुर पावर हाउस सत्यम सिंह से बात की गई। जिसका उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस समस्या को देखते हुए बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराने के साथ ही खेतों से निकली बिजली लाइन के भी ढीले पड़े तारों को ठीक कराने के साथ ही बिजली कटौती पर भी अंकुश लगाया और लगभग पांच दिनों से खुरूमपुर पावर हाउस से पोषित सभी फिडरो की विधुत सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। अवर अभियंता सत्यम सिंह ने कहा कि गेहूं की फसल पकी खडी़ थी इसलिए लाइट की कटौती सुबह 11 बजे से पांच बजे तक की जा रही है लेकिन लगभग काफी तादाद में किसानों ने गेहूं की फसल काट ली है जेई ने कहा कि अगर तेज हवा चलेगी तभी कटौती की जायेगी वरना विधुत सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहेगी।




