महिलाओं की आर्थिक तरक्की से होगा समाज का विकास : कुमुद प्रसाद

महिलाओं की आर्थिक तरक्की से होगा समाज का विकास : कुमुद प्रसाद
भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय की संकल्प योजना के तहत प्रशिक्षण का आयोजन
कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज की 25 बालिकाओं को ब्यूटीशियन ट्रेड में दिया जा रहा प्रशिक्षण
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती कुमुद ने कहा कि पति-पत्नी को एक गाड़ी के दो पहियों की संज्ञा दी गई है। लेकिन अभी भी हमारे समाज में केवल पुरूष की परिवार की गाड़ी खींचता है। अगर महिलाएं भी पुरूषों का साथ देने लगे तो इससे परिवार की आय बढे़गी और परिवार व समाज का विकास होगा।
श्रीमती पाण्डेय शुक्रवार को विद्यालय परिसर मे भारत सरकार के कौशल विकास एंव उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा आयोजित ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के दौरान बोल रही थी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का काफी महत्व है। इस समय महिलाएं में त्यौहार एवं कार्यक्रमों के दौरान मेकअप और अपनी त्वचा को लेकर काफी सर्तक ब्यूटीशियन का व्यवसाय अब घर पर ही किया जा सकता है।
इस व्यवसाय में अपना भविष्य देखने वाली छात्राएं न सिर्फ मेकअप का काम कर सकती है बल्कि व घर पर ही अपना प्रशिक्षण केन्द्र भी खोल सकती है। निसबड की निदेशक डा0 पूनम सिन्हा एवं वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय की 25 छात्राओं को ब्यूटी एण्ड वेलनेस ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशिक्षिका अनुराधा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को थ्रेडिंग, फेशियल, मेंहदी लगाना, पेडीक्यूर एण्ड मेन्यूकेयर, ब्लीच करना एवं हेयर कटिंग भी सिखाया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण समन्वय राज किशोर ने बताया कि प्रशिक्षण के दौराना छात्राओं को सभी सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। इसके लिए उन्हें कोई फीस नही देना होगा।