आगराइलाहाबादउत्तर प्रदेशउत्तराखंडकानपुरखेती किसानीगोरखपुरछत्तीसगढ़दिल्लीपंजाबपड़तालबरेलीब्रेकिंग न्यूज़मेरठराजस्थानराज्यलखनऊवाराणसीविश्वसमग्र समाचारसाक्षात्कार

आप लोग ही देश की उन्नति के असली भागीदार हैं-सांसद

इंडियन बैंक द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण सप्ताह
सीतापुर। इण्डियन बैंक आरसेटी में विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के उपलक्ष में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को सांसद राजेश वर्मा द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। गुरूवार को इण्डियन बैंक द्वारा संचालित इण्डबैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विश्व पर्यावरण सप्ताह मनाया गया, जिसमें संस्थान से प्रशिक्षित लाभार्थियों को सांसद राजेश वर्मा द्वारा सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर सांसद ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आप लोग ही देश की उन्नति के असली भागीदार है।

इण्डियन बैंक की तरफ से जनपद में आरसेटी संस्थान द्वारा विभिन्न प्रकार के आवासीय रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण दिये जाता है। यह वाकई में बहुत अच्छी बात है। सांसद ने आरसेटी के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सांसद ने संस्थान परिसर में पौधारोपड़ भी किया। इस अवसर पर पधारे इण्डियन बैंक के अंचल प्रमुख अभिलाषित कौशल ने कहा कि आप लोगों को अपना व्यवसाय करने में यदि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो हम हर कदम पर आपके साथ हैं।

Related Articles

Back to top button
Close