विद्धुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुरूमपुर पावर हाउस में बीते 4 दिनों से खराब है विधुत आपूर्ति व्यवस्था

अवर अभियंता खुरूमपुर पावर हाउस के प्रति ग्रामीणों में है नाराज़गी
राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के विधुत वितरण खंड सेस द्वितीय के खुरूमपुर पावर हाउस से पोषित नारायणपुर फिडर की विधुत सप्लाई लगभग 4 दिनों से बेहद खराब चल रही है जिस के चलते न ही किसानों की धान की रूपाई हो रही है और न ही घरेलू उपकरण चल पा रहे हैं।
अघोषित विधुत कटौती जिसके कारण नारायणपुर फिडर, लोनहा फिडर के निवासियों में बिजली कर्मचारियों के खिलाफ काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों का यहाँ तक कहना है कि जब तक धरना प्रदर्शन नही किया जायेगा तब तक लाइट की विधुत व्यवस्था नहीं सुधरेगी। वहीं स्थानीय लोगों में अवर अभियंता खुरूमपुर पावर हाउस सत्यम सिंह के प्रति काफी आक्रोश है उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइट जाने के बाद जेई का फोन भी नहीं उठता है और उठता भी है तो जेई साहब काफी अभद्रता से बात करते हैं। नारायणपुर फिडर के अन्तर्गत लगभग दो दर्जन गाँव आते है जिसमें बीते 4 दिनों से विधुत सप्लाई का बुरा हाल है जहां बिजली 22 घंटे की वजाय सिर्फ 8 घंटे ही मिल रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि नारायणपुर फिडर पर अक्सर फाल्ट बना रहता है जिसके कारण विधुत कटौती की जा रही है इतना ही नहीं नारायणपुर फिडर की विधुत सप्लाई काफी जर्जर तारों पर दौड़ रही है।
इस सम्बन्ध में जब मुख्य अभियंता लेसा संजय जैन से बात की तो उनका फोन रिसीव नही हुआ इसके पहले अधिशासी अभियंता सेस द्वितीय व अधिक्षण अभियंता खंड चतुर्थ से बात करनी चाही तो इन दोनों अधिकारियों का भी फोन कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था।




