उत्तर प्रदेशलखनऊ

भंडारे का आयोजन 9 को,नहर चौराहे पर घंटों जाम की झांम में फंसे रहते लोग

भंडारे का आयोजन 9 को
बिसवां/सीतापुर। आगामी 9 मई को जेष्ठ मंगल के अवसर पर हनुमान जन कल्याण समिति द्वारा 23 वां हनुमान जी के भंडारे का आयोजन कस्बे के बड़े चौराहे पर किया गया है। इसके साथ ही बड़े हनुमान मंदिर पर रात्रि 08 बजे से जोरदार जवाबी कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक निर्मल वर्मा मौजूद रहेंगें।

यह जानकारी हनुमत सेवक समिति के स्वागताकांक्षी अमूल्य रंजन मिश्रा व हनुमान कल्याण समिति के अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि उरई के कीर्तन कलाकार अजय विजय एवं प्रयागराज के रणजीत राज़ के बीच जोरदार कीर्तन होगा।

नहर चौराहे पर घंटों जाम की झांम में फंसे रहते लोग
मिश्रित/सीतापुर। महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर आए दिन जाम की झाम से लोग जूझते रहते हैं।

जबकि इस समस्या से निबटने हेतु नहर चौराहा पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है। इस पुलिस चौकी पर कस्बा इंचार्ज शैलेन्द्र सिंह कनौजिया सहित अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी बनी रहती है। लेकिन यहां पर तैनात कस्बा इंचार्ज की बिगड़ी कानून ब्यवस्था समूचे कस्बे से लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा का बिषय बनी हुई है। इस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की मिली भगत से नहर चौराहा पर ही आटो रिक्सा व टैम्पों स्टैंड का बराबर संचालन कराया जा रहा। यह वाहन चालक सवारियां लेने के लालच में अपने वाहन आड़े बेडे खड़े कर देते हैं। जिससे आए दिन जाम की समस्या अधिक बनी रहती है।

वहीं इस चौराहे पर बड़ी नहर की पुलिया काफी संकरी होने के कारण भारी वाहन एक साथ पास नहीं कर पाते हैं। जिससे इस चौराहे पर आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इस चिलचिलाती धूप में लोग घंटों जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। चौकी पर तैनात कस्बा इंचार्ज व अन्य पुलिस कर्मी मूकदर्शक की भूमिका निभाते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button
Close