उत्तर प्रदेशलखनऊ

शत-प्रतिशत छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य-बीईओ

ऐम कालेज में संपन्न हुई परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की मासिक बैठक

सिधौली/सीतापुर। विकास खण्ड सिधौली के ऐम कालेज बाड़ी में ब्लॉक के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार गौतम उपस्थित हुए बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, आधार सत्यापन, यू डायस प्लस, डीसीएफ फीडिंग, निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडीनेस गतिविधियों का संचालन, प्रेरणा का सदुपयोग और लाभार्थी का फोटो अपलोड की स्थिति की जानकारी लेते हुए बीईओ ने विद्यालयों में छात्र एवं शिक्षक उपस्थिति को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर कोई अध्यापक अनुपस्थिति पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उमेश कुमार सिंह, आशा वर्मा, मनोज यादव, प्रभात शुक्ला, पवन त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह, समीर श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र यादव, संजय सिंह, कमल किशोर शुक्ला, रजनीश सिंह, सुधाकर सिंह, रेनू वर्मा, ममता जैन, शमीना हनीफ, आशा वर्मा, लक्ष्मी, बबिता श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, शालिनी शुक्ला आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button
Close