उत्तर प्रदेशलखनऊ

दो दिन बाद 2150 लीटर अवैध डीजल का हो गया खुलासा

 

राहुल तिवारी

बंथरा। आखिरकार पकड़े गए डीजल का दो दिन बाद खुलासा हो ही गया। शुक्रवार को नरेरा गांव से 2 हज़ार लीटर से ज्यादा डीजल पकड़ा गया था जिसका रविवार को खुलासा कर दिया गया।

डीसीपी मध्य की सर्विलांस और बंथरा पुलिस की संयुक्त टीम ने नरेरा गांव निवासी जयप्रकाश यादव के घर से 2150 लीटर अवैध डीजल बरामद किया है। दबिश के बाद से मौके से फरार आरोपित जयप्रकाश को भी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं ।


इस संबंध में भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि क्षेत्र के नरेरा गांव निवासी जयप्रकाश यादव अवैध रूप से डीजल का कारोबार कर रहा है । उसके घर पर भी भारी मात्रा में डीजल रखा हुआ है।

इस सूचना के बाद डीसीपी मध्य की सर्विलांस टीम से उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा ,हेड कांस्टेबल शरीफ खान ,कांस्टेबल विमल और उनके थाने के एसआई सुरेंद्र सिंह, मुन्नालाल, शैलेंद्र सिंह सेंगर आदि ने मिलकर बताए गए स्थान पर दबिश दी। टीम ने जयप्रकाश के घर से प्लास्टिक के ड्रर्मों में 2150 लीटर अवैध डीजल बरामद किया। जबकि जयप्रकाश मौके से फरार हो गया। रविवार को पुलिस ने उसे भी रहीम नगर पड़ियाना मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
Close