Uncategorizedउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

तीन घरों में चोरी, घटना से बेखबर बंथरा के जिम्मेदार कोतवाल

तीन घरों में चोरी, घटना से बेखबर बंथरा के जिम्मेदार कोतवाल

तीन घरों में लाखों के माल पर हांथ साफ कर चंपत  हुए चोर

मीडिया के पूछने पर कोतवाल बोले अब आपने बताया है पता करता हूं

क्षेत्र में भगवान भरोसे है रात्रि गश्त, ग्रामीणों में दहशत

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। बेखौफ चोर बंथरा थाने के चंद कदमों दूरी पर एक के बाद एक तीन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर निकल गए और कोतवाल साहब को हवा तक नही लगी,जब मीडिया ने घटना की जानकारी मांगी तो साहब बोले अब आपने बताया पता करके बताता हूं। कमिश्नर साहब ऐसे कोतवाल आखिर कैसे अपराध पर लगाम लगाकर स्थानीय लोगों को सुरक्षित माहौल दे पाएंगे। बंथरा पुलिस को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है।

बंथरा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है इससे बन्थरा पुलिस के रात्रि गश्त के दावों की पोल खुल रही है। नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि बन्थरा पुलिस अवैध खनन व अन्य अवैध काम कराने का ठेका ले रही है। बंथरा में गुरुवार सुबह तड़के तीन घरों में हुई लाखों की चोरी जैसी बड़ी घटना से जहाँ पूरे क्षेत्र में फैल गई वहीं बन्थरा प्रभारी हेमंत कुमार राघव को इन बड़ी चोरी की हवा तक नही लगी। उनसे जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे तो नहीं मालूम चोरी कहाँ हुई आप बताइये तो मैं भी पता करूँ। कमिश्नर साहब ये है आप के बन्थरा कोतवाल जो अब खुद पत्रकारों से जानकारी ले रहे हैं और खुद थाने में बैठकर आराम फरमा रहे हैं।

बता दे कि बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने एक व्यक्ति के घर धावा बोलकर नगदी समेत लाखों का माल पर हांथ साफ कर दिया। वही चोर दो और घरों में दाखिल हुए जहां से सिर्फ एक मोबाइल फोन और कुछ कैश ही ले जा सके। इस घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा। बंथरा थाना क्षेत्र के उम्मेद खेड़ा स्थित चंडिका सिटी निवासी गणेश यादव बुधवार की रात परिवार सहित घर में सो रहे थे। इसी बीच देर रात्रि कुछ अज्ञात चोर उनके घर में घुसने के लिए पहले दीवार काटने की कोशिश की जब इसमें सफल नहीं हुए तो सीढ़ी लगाकर अंदर घुस गए।

इसके बाद चोरों ने एक-एक कर घर के सभी कमरों को खंगालना शुरू किया और फिर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी पचास हजार रुपए की नगदी और कंगन, बाला सहित लाखों रुपए कीमत के जेवर लेकर फरार हो गए। बताया गया कि चोर यहां के दो और घरों मे घुसे जहां से एक के यहाँ से मोबाइल फोन और दूसरे से कुछ नगदी ही ले जा सके। यहां परिवार वालों के जाग जाने पर चोरों को भागना पड़ा। इसी सप्ताह थाना क्षेत्र के रामचौरा गांव में भी व्यवसायी विवेक राजपूत सहित दो और ग्रामीणो के घर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया गया था। इलाके में लगातार हो रही चोरी की इन घटनाओं से लोग दहशत में है।

Related Articles

Back to top button
Close