उत्तर प्रदेशलखनऊ

पत्रकार सुरक्षा महा समिति की बैठक सम्पन्न

प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर हुई चर्चा

लखनऊ। बंथरा में लोक भारती के जिला कार्यालय पर पत्रकार सुरक्षा महा समिति की बैठक गुरुवार संपन्न हुई। बैठक में लखनऊ, उन्नाव के पत्रकारों ने एकत्रित होकर पत्रकारों के ऊपर हो रहे अन्याय को लेकर चर्चा की गयी। तेज तर्रार कई समाचारों पत्रों के पत्रकारों ने निर्णय लिया कि प्रदेश के जनपदों में पत्रकारों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सब पत्रकार एकजुट होकर पत्रकारों को न्याय एवं हित के लिए आगे बढ़ कर कंधे से कंधा मिलाकर उनके न्याय के लिए लड़ाई लड़ेंगे अन्याय नहीं होने देंगे।

पत्रकार संगठन समिति की ओर से जिला संगठन संयोजक लखनऊ आशीष मिश्रा को बड़ी जम्मेदारी भी सौंपी गई। वही जनपद उन्नाव से आये हुए हरमोहन सिंह पत्रकार व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के मीडिया प्रभारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा पत्रकारों पर आए दिन हो रहे अत्याचारों को सहन नहीं किया जाएगा । दिन प्रतिदिन पत्रकारों का स्तर गिरता जा रहा है आज पत्रकारों का परिवार किस हाल में जी रहा है पूछने वाला कोई नहीं इस कारण हम सभी लोग आज पत्रकार संगठन समिति की ओर से एकत्रित हुए हैं इस संगठन को और मजबूत बनाने का काम करेंगे।

पत्रकार संघ की बैठक में मौजूद पत्रकारों में प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा, जिला संरक्षक संतोष तिवारी, जिला संयोजक अनुराग त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष कानपुर प्रेम पारस, जिला प्रवक्ता कुलदीप त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार आशीष मिश्रा, ठाकुर हरमोहन सिंह, ठाकुर राघवेंद्र सिंह, सर्वेश रावत वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ से राहुल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close