पीएम रिपोर्ट में आई हेड इंजरी फिर भी हत्या को दुर्घटना बताने में जुटी बंथरा पुलिस

बंथरा पुलिस ने दुर्घटना बताकर मामूली धाराओं में दर्ज किया है मुकदमा, परिजनों ने पुलिस पर तहरीर बदलने का लगाया आरोप
लखनऊ। (rahul tiwari)बंथरा के नरेरा गांव में गुरुवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितयो मिला था जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी मौत का कारण निकलने के बाद संदेह और भी गहरा गया है जबकि पुलिस अभी भी इसे दुर्घटना बता रही है है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक परिजनों ने एक बार फिर बंथरा पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि राजधानी के बन्थरा थाना क्षेत्र में आने वाले नरेरा गांव में बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया था।
मृतक की पहचान नरेरा गांव निवासी मोनू 22 वर्ष के रूप में की गई थी। परिजनों का कहना है शव के सिर से खून बह रहा था और वहीं पर चप्पल भी पड़े थे, शव एक चादर पर था जिससे साफ था कि ये दुर्घटना नही बल्कि हत्या है। मृतक के पिता सहदेव का कहना है कि उन्होंने थाने में जो तहरीर दी थी उसमें पुत्र की हत्या किए जाने बात कही थी जबकि पुलिस ने तहरीर बदल कर घटना को दुर्घटना दिखाकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की थी। ग्रामीणों में भी बन्थरा पुलिस के लिए भारी आक्रोश है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक परिजनों ने एक बार फिर बंथरा पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की जबकि पुलिस अब भी मोनू की मौत को दुर्घटना बता रही है। मृतक के पिता सहदेव ने कहा है उन्होंने अपनी तहरीर में जिन लोगो को नामजद किया है उनमें से एक को भी अगर पुलिस गिरफ्तार कर ले घटना का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने हत्या में 5 लोगो के शामिल होने की बात कही है। मृतक के पिता ने कहा है कि अगर उनकी सुनवाई नही हो तो वे पुलिस के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएंगे।




