उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

बंथरा के तिर्वा गांव की महिलाओं ने घेरा तहसील कार्यालय

बंथरा के तिर्वा गांव की महिलाओं ने घेरा तहसील कार्यालय

मुर्गी अंडा कंपनी से उठ रही दुर्गंध वी उसे पर जुटी मक्खियों के कारण भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर ब्लॉक के तिरवा गांव की तमाम महिलाओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में शनिवार को सरोजनीनगर तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया। नाराज ग्रामीणों का कहना था कि गांव के पास स्थित एक मुर्गी अंडा कंपनी से उठ रही भीषण दुर्गंध और उससे भारी तादाद में पैदा हुई मक्खियों के कारण ग्रामीणों का जीना दूभर ही नहीं, बल्कि संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं।

इसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। तहसील में घेराव प्रदर्शन की जानकारी पाकर संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही मंडलायुक्त रोशन जैकब ने तत्काल सरोजनीनगर एसडीएम को मामले की जांच करा कर उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने अंडा फार्म की जांच की तो कई खामियां मिली। बताते हैं कि रविवार को प्रदूषण विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच करेगी।

इसके बाद मुर्गी फार्म संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि तिरवा गांव के पास अब्दुल सत्तार नामक व्यक्ति द्वारा मुर्गी अंडा कंपनी संचालित की जा रही है। उसके आसपास ही प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय होने के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी है। मुर्गी फार्म से भीषण दुर्गंध उठने की वजह से जहां ग्रामीणों के घरों में मक्खियों की भरमार हो गई है, वहीं विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों व अध्यापकों को भी पढ़ने पढ़ाने में भारी समस्या झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी वजह से लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं और गांव में संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है।

कई बार इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिससे नाराज तमाम महिलाओं सहित भारी संख्या में तिरवा गांव के ग्रामीण शनिवार को सरोजनीनगर तहसील पहुंच गए और घेराव प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मुर्गी अंडा फैक्ट्री को यहां से हटाने की मांग की।

Related Articles

Back to top button
Close