आजमगढ़ में जिले स्तर पर 6 आपराधिक गैंग पंजीकृत

आजमगढ़ : जिले स्तर पर मंगलवार को पुलिस विभाग ने कुल 6 गैंग को पंजीकृत किया। जिसमें मुखिया समेत 24 सदस्यों को भी चिह्नित किया गया। इसमें गौवध, हत्या, लूट, डकैती व चोरी के गैंग शामिल हैं। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पहला गैंग दीपक यादव के नाम से पंजीकृत किया गया है। जिसे कोड संख्या डी 162 दिया गया है। यह गैंग हत्या, लूट, डकैती व चोरी जैसे अपराधों को करता है। इस गैंग के सदस्यों के रुप में दीपक राजभर, कुलदीप उर्फ कवलदीप, दिनेश कुमार, आसिफ व अंशिका को चिह्नित किया गया है।
दूसरा गैंग मोबीन गैंग के नाम से पंजीकृत हुआ, जिसे डी-163 नंबर दिया गया। यह गैंग गौवध की घटनाओं को कारित करता है। सदस्यों के रूप में हसन अब्बास को चिह्नित किया गया। तीसरा गैंग भुचल्ला उर्फ अमजद खां के नाम से पंजीकृत हुआ, जिसे डी- 164 नंबर दिया गया। यह गैंग भी गौवध में संलिप्त है। इस गैंग के सदस्य के रुप में काजू उर्फ सुभान व संतोष यादव को चिह्नित किया गया। चौथा गैंग आमिर गैंग के रुप में पंजीकृत किया गया, जिसे डी-165 नंबर दिया गया।
इस गैंग के सदस्य के रुप में माजिद, मिटू उर्फ फहीम व कय्यूम को चिह्नित किया गया। पांचवां गैंग नूर आलम के नाम से पंजीकृत हुआ। जिसे डी-166 कोड दिया गया। इस गैंग के सदस्यों के रुप में शाल आलम उर्फ लैला, जावेद उर्फ कल्लू व सलाऊ उर्फ सलाउद्दीन को चिह्नित किया गया। छठां गैंग दिलशान के नाम से पंजीकृत हुआ। जिसे डी-167 कोड दिया गय। इस गैंग के सदस्यों के रुप में जुबैर उर्फ जैश, शमशाद, नौशाद व गुड्डू को चिह्नित किया गया।




