उत्तर प्रदेशलखनऊ

बंथरा इलाके में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, दो घायल

समग्र चेतना

लखनऊ। बंथरा इलाके में दो अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। इनमें एक घटना सोमवार रात की है जबकि दूसरी मंगलवार दोपहर हुई। जानकारी के मुताबिक  कृष्ण कुमार सोनी (55) अपनी बाइक से सोमवार रात करीब 8:30 बजे बंथरा में दादूपुर पुल से आ रहे थे। तभी बंथरा स्थित कानपुर रोड पर दादूपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे कृष्ण कुमार ट्रक में फस कर करीब 300 मीटर दूर तक घिसटते चले गए।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक ने अपना वाहन रोक दिया। लेकिन बाद में वह वाहन सहित वहां से फरार हो गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार को सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही दूसरी घटना मंगलवार की दोपहर कानपुर रोड स्थित राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केंद्र के पास हुई। सरोजनी नगर के मुल्लाही खेड़ा निवासी शिवा 20 वर्ष अपने दो साथियों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर बंथरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान वनस्पति अनुसंधान केंद्र के पास पीछे से आ रहे वाहनों के ओवरटेकिंग के दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर लगने से शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया वही उसके दोनों साथी भी चोटिल हो गए। हादसे के बाद शिवा को इलाज के लिए लोकबंधु ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही उसके दोनों साथी भी इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे हालांकि इनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close