मुस्लिम बाहुल्य खैराबाद में अभिषेक गुप्ता ने कमल खिलाकर बनाया इतिहास

मृदुभाषी व सरल स्वाभाव से मुस्लिम समुदाय का दिल जीतकर पत्नी का बनाया चेयरमैन
चित्र परिचय-दरगाह पर चादर चढ़ाने जाते अभिषेक गुप्ता।
सीतापुर। कौन कहता आसामंा में छेंद नही होता एक पत्थर तबीयत से उछाल कर देखो यह बात खैराबाद नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता व उनके पति अभिषेक गुप्ता पर बिल्कुल सटीक बैठती है। मुस्लिम बाहुल्य नगर पालिका खैराबाद में जिसमें करीब 70 फीसदी मुस्लिम व तीस फीसदी हिंदू मतदाता है उसमें भारतीय जनता पार्टी चुनाव तक नही लड़ाती थी उस नगर पालिका में अभिषेक गुप्ता ने भाजपा का कमल खिलाकर पूरे कस्बे को भगवामय कर दिया। आपकों बता दे कि लखीमपुर जिले के ओयल कस्बे के निवासी अभिषेक गुप्ता करीब पांच साल पहले खैराबाद में व्यापार करने आए थे उन्होने मछरेहटा रोड पर प्रापर्टी का करोबार शुरु किया था।
अपने मधुर स्वभाव अभिषेक गुप्ता ने न केवल व्यापार में सफलता हासिल की बल्कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खैराबाद में इतने लोकप्रिय हो गए कि उन्होने जिस नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी नही उतार पाती थी उसमें अभिषेक गुप्ता ने कमल खिला दिया। नगर पालिका परिषद बनने के बाद खैराबाद में आज तक कभी भी हिंदू अध्यक्ष पद पर नही जीता। चुनाव जीतने के बाद अभिषेक गुप्ता ने सभी मतदाताओं ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत धर्म जाति से हटकर विकास की जीत है। उन्होने कहा कि पूरे देश में यह चर्चा रहती है कि मुस्लिम समाज भाजपा को मतदान नही करता है लेकिन खैराबाद की देवतुल्य मुस्लिम समाज के मतदाताओं ने इस दावे को झूठा साबित कर दिया। अभिषेक गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव ने पूरे प्रदेश मंे यह संदेश दिया है कि मुस्लिम समाज भी भाजपा के पक्ष में मतदान करता है। चुनाव जीतने के बाद अभिषेक गुप्ता ने रविवार को खैराबाद कस्बे में जाकर सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया तथा कस्बे की मजारों व मंदिरों में जाकर दुआएं व आर्शीवाद लिया। करीब छह माह पूर्व चुनाव की तैयारी में जुटे अभिषेक गुप्ता ने खैराबाद में कमल खिलाकर यह साबित कर दिया कि कोई काम कठिन नही होता है।
वादों को करुंगी पूरा- बेबी गुप्ता
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता ने सभी मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि खैराबाद के मतदाताओं ने मुझे प्यार देकर मेरे पक्ष में मतदान कर जो ऐतिहासिक जीत दिलाकर कस्बे में पहली बार भाजपा का कमल खिलाकर भगवामय किया है उसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है। मैने चुनाव के दौरान जो भी वादें किए थे उन्हे पूरा करुंगी। कस्बे में जाम की समस्या व प्रतिदिन साफ सफाई समेत जो वादे किए है उन्हे पूरा करुंगी।




