उत्तर प्रदेशलखनऊ
UPCLDF के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी देशवासियों को रामनवमी व विजय दशमी की दी बधाई

लखनऊ! माँ दुर्गा महानवमीं एवं विजयादशमी महापर्व पर प्रदेश के नागरिकों को यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
गुरूवार को उन्नाव में गंगाघाट,शुक्लागंज में स्थित पौराणिक श्री दुर्गा मंदिर में दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली, नागरिकों की सम्रद्धि की प्रार्थना जगत जननी माता से की साथ ही उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है, हम सभी को अपराध, भय, भ्रष्टाचार से मुक्त सर्वोत्तम उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए इस दिन संकल्प लेना चाहियें तभी नये भारत का निर्माण हो पायेगा।




