उत्तर प्रदेशलखनऊ

जांच के नाम पर होती कमीशनखोरी , बड़े बड़े डाक्टर साहब शामिल

जांच के नाम पर होती कमीशनखोरी , बड़े बड़े डाक्टर साहब शामिल

*_गरीबों का करते हैं लूटने का काम नाम सेवा का_*

samagrachetna.com
#SamagrachetnaMohammdi

मोहम्मदी खीरी – मोहम्मदी के नामी डॉक्टर कमीशन खोरी से बाज नहीं आते हैं लोग कहते हैं डॉक्टर भगवान का रूप होता है परंतु ऐ सब लूटने खसोटने का काम करते हैं। क्या इन पर जनता की हाय नहीं लगेगी भारतीय जनता पार्टी के स्वस्थ राम राज्य में यह सब कैसे संभव हो रहा है यह बता पाना असंभव है लेकिन हमारे सूत्र बताते हैं मोहम्मदी मे जाचं के नाम भारी कमीशन का खेल जारी,आम आदमी की जेब पर पड रही मार,वही जगह जगह बगैर रजिस्ट्रेशन चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटर, जांच लिखने वाले डॉक्टर को प्रत्येक जांच का भारी भरकम प्रतिशत मिलता है कमीशन,चाहे खून की जांच हो ,अन्य जाचं,अल्ट्रासाउंड हो या सिटी स्कैन ,सभी का तय है जाचं के आधार पर कमीशन खोरी होती रहती है से आम जनमानस परेशान रहता है बड़े-बड़े डॉक्टर इतनी संपत्ति कहां से बनाते जा रहे हैं इस पर किसी का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है क्यों नहीं प्रशासन इन सब पर ईडी आदि का जांच कराती है बड़े-बड़े नेताओं की खूब जांच होती है क्या ईडी और प्रशासन के पास भी हिस्सा पहुंचता है
जल्द ही हम मोहम्मदी क्षेत्र के नागरिक दूध का दूध और पानी का पानी करेगे ।।

*••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••*
हमारे सूत्र बताते हैं कि लाईफ लाईन गुलौली रोड मोहम्मदी स्थिति मरीजों के एडमिट होने के उपरांत खूब लूट खसोट होती है जिसका न कोई बिल होता है न कुछ वहीं उन डाक्टर साहब का नाम राजनीति में भी खूब चर्चा में रहता है समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ साथ दावेदार भी नगरपालिका के पार्टी से थे परन्तु उनके कारनामे देख कर पार्टी ने टिकट नहीं दी थी

 

प्रशासन से मोहम्मदी की जनता की ओर से करबद्ध निवेदन है कि इस विषय को बड़ी गंभीरता से लेकर गरीबों को राहत दिलाने का कार्य करें ।।

Related Articles

Back to top button
Close