हज हाउस से लेकर स्कूटर इंडिया तक लगा भीषण जाम

हज हाउस से लेकर स्कूटर इंडिया तक लगा भीषण जाम
एक घंटे से अधिक समय तक जाम के झाम में उलझे रहे लोग
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
सरोजनीनगर, लखनऊ।लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरोजनी, कटी बगिया व जुनाब गंज में आए दिन लगने वाले जाम के झाम से राहगीरों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की दोपहर भी हज हाउस से लेकर स्कूटर्स इंडिया चौराहे तक कानपुर की ओर जाने वाली सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम के हालात बने रहे।
नतीजन करीब 10 मिनट की इस दूरी को पार करने में वाहन सवारों को घंटो लग गए। मालूम हो कि करीब 3 महीने से पीएनसी कंपनी द्वारा लखनऊ-कानपुर मार्ग पर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते स्कूटर्स इंडिया चौराहा व कटी बगिया तिराहे पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।एग्जाम की वजह से एम्बुलेंस, स्कूली बच्चो को लेकर जाने वाले व आवश्यक वस्तुओं को लेकर जाने वाले वाहन आदि जब इस जाम की चपेट में आ जाते हैं तो दुश्वारियां और बढ़ जाती है।
यही नहीं यहां लगने वाले जाम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व कई वीआईपी भी फॅस चुके हैं।स्थानीय निवासियों के मुताबिक जब किसी वीआईपी का काफिलाइस जाम के जामसे दो चार होता है तो अधिकारी एक-दो दिन तो हरकत में रहते हैं,लेकिन उसके बाद यहां से गुजरने वाले राहगीरो को राम भरोसे छोड़ दिया जाता है। ऐसा नहीं है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग कीयातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की भी ड्यूटी लगाई जाती है। परंतु स्कूटर इंडिया चौराहा, कटी बगिया तिराहा व जुनाब गंज तिराहे पर तैनात होने वाले यह ट्रैफिक पुलिस कर्मी अक्सर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की बजाय इधर से गुजरने वाले भार वाहनों, टेंपो व ई-रिक्शों से अवैध धन उगाही में मशगूल रहते हैं।
वाहन सवारो का कहना है कि जब तक इस मार्ग पर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाएगा तब तक जाम की समस्या से निजात मिलना मुश्किल है।शनिवार को भी गौरी बाजार में कार्यदायी संस्था द्वारा एलिवेटेड रोड के निर्माण में गार्डर रखने के दौरान दोपहर करीब 12:00 बजे कानपुर की ओर जाने वाले यातायात को रोक दिया गया।जिसकी वजह से स्कूटर्स इंडिया चौराहे से लेकर हज हाउस तक करीब एक घंटे लंबा जाम लगा रहा।
 
					 
					



