उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊसमग्र समाचार

दिव्यांँगता सशक्तिकरण एवँ जागरुकता का एक दिवसीय अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

दिव्यांँगता सशक्तिकरण एवँ जागरुकता का एक दिवसीय अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मँत्रालय के सौजन्य से प्रयोजित सँस्था हँस मानव जन कल्याण एवँ कम्प्यूटर शिक्षण सँस्थान द्वारा आयोजित किया गया

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

सरोजनी नगर । सामाजिक सँस्था हंस मानव कम्प्यूटर शिक्षण सँस्थान द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, राष्ट्रीय बहुदिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, (दिव्यांगजन) द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति वर्ग का एक दिवसीय जागरूकता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हो गया ।

उक्त कार्यक्रम में सैकड़ो प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने दिव्यांगता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, सौरभ कुमार खरे, निदेशक जन शिक्षण संस्थान, ने बताया कि अगर अभिभावक अपने बच्चों का बचपन से ध्यान दें, तो दिव्यांगता को रोका जा सकता है। उन्होनें कहा कि मनुष्य दिव्यांग नहीं होता है, मनुष्य की सोच दिव्यांग होती है ।

दशरथ भारती, अस्पताल व्यवस्थापक, संयुक्त TB अस्पताल, ने अपने अनुभव से बताया कि समाज में जो भी दिव्यांग व्यक्ति है, वो चाहे किसी भी जाति या धर्म के हो, हमें उनसे नफरत नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनसे साथ हमें मिलजुल कर रहना चाहिए।

इसके बाद चेन्नई से आए हुए, कार्यक्रम समन्वयक डी० स्टालिन, ने भी दिव्यांगता पर अपने विचार रखें, इस प्रकार लगातार मंजीत कुमार, अशोक कुमार, प्रधानाचार्य, पंकज कुमार, प्रबंधक/सचिव, आदि ने एक-एक करके सभी ने दिव्यागों हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अपने-अपने उत्तम विचार रखें। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के प्रबंधक रवि प्रसाद ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों और महानुभावों का स्वागत करते हुए, आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button
Close