उत्तर प्रदेशलखनऊ

झगड़े को सुलझाने गए परिवार पर दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला

पति-पत्नी सहित तीन गंभीर रूप से घायल
सीतापुर। तम्बौर थाना क्षेत्र में में दो परिवारों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने पहुंचे एक परिवार पर दबंगों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। खूनी संघर्ष के बीच पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मारपीट कांड घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है इस वारदात को आपसी विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। घटना तंबौर थाना इलाके की है यहां के ग्राम अकबरपुर में खेतों में बकरी चले जाने को लेकर दो परिवारों में कहासुनी चल रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां के निवासी इस्लामुद्दीन घर के सामने हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए पत्नी और भाई सहित मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गांव का ही सत्तार पुत्र अब्दुल्ला आग बबूला हो उठा और अपने साथियों के साथ मिलकर सुलह कराने गए इस्लामुद्दीन के परिवार पर हमला बोल दिया।

दबंगों ने इस्लामुद्दीन और उसकी पत्नी सहित भाई को घर के बाहर ही सड़क पर लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। इस खूनी संघर्ष को देखकर ग्रामीण दंग रह गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना में महिला और इस्लामुद्दीन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में महिला और पुरुष के सर में गंभीर चोटें आई हैं जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Close