सरोजनीनगर की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव

सरोजनीनगर की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
3600 वीं रैंक हासिल कर पक्की की एमबीबीएस में प्रवेश की दावेदारी
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनीनगर की बेटी ने 3600 वीं रैंक हासिल एमबीबीएस में प्रवेश के लिए मार्ग प्रशस्त कर लिया है, मेडिकल छात्रा के बधाई देने वालों का तांता लगा है और पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
सरोजनी नगर क्षेत्र के ग्राम सभा सराय सहजादी निवासी जितेंद्र सिंह पिंकू की पुत्री पल्लवी सिंह ने उत्तर प्रदेश में 36 सौ रैक में एमबीबीएस में प्रवेश की दावेदारी पक्की कर लखनऊ का नाम पूरे प्रदेश व देश में रौशन कर दिया है।
पल्लवी ने परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ ही अपने गाँव व अपने माता पिता का नाम भी रोशन किया है। पल्लवी सिंह का नाम एमबीबीएस में आने से गांव व परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है जिसने भी सुना उसी ने पल्लवी के घर पहुँच कर उसे शुभकामनाएं दी।



