उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊसमग्र समाचार

विधायक निधि से हेल्थ एटीएम मशीन का हुआ शुभारंभ , पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष डा सुभाष गुप्ता ने किया लोकार्पण

अल्ट्रासाउंड को निशुल्क सुविधा करने को विधायक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष गुप्ता को निर्देश दिए हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता ने कहा कि लखीमपुर सदर सहित गोला नगर में चार अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है यह सुविधा जल्द ही मोहम्मदी में करा दी जायेगी

गोपाल तिवारी
मोहम्मदी खीरी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की विधायक निधि से हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ डॉक्टर सुभाष गुप्ता प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ने किया विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने शिक्षा सड़क स्वास्थ्य को प्राथमिकता से रखते हुए विकास कार्य करने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है और इन तीनों क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए तत्पर हूं इतना ही नहीं विधायक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे मशीन का लोकार्पण हो या हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ दोनों ही मैंने मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद से जनता को समर्पित किए हैं हेल्थ एटीएम मशीन से लगभग 98 प्रकार की जांचें तत्काल हो जाती हैं यह मशीन पहले विकसित देशों में हुआ करती थी लेकिन आज मोहम्मदी में भी इसका शुभारंभ हो गया है अस्पताल का मैं समय-समय पर निरीक्षण भी करता रहता हूं विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने मंच पर बैठे नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर में जो जलभराव की समस्या होती है उसे बोरिंग करा कर के परिसर में समस्या को खत्म करें उसके उपरांत में इंटरलॉकिंग सीसी का कार्य परिसर के अंदर करा दूंगा , इतना ही नहीं विधायक ने कहा की उर्जा विभाग की समस्याओं को देखते हुए मैंने क्षेत्र में 7 पावर हाउस दिए सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए दो सड़क मंडी की सड़कों को लोक निर्माण विभाग में है स्थानांतरित करा कर के जनता को समर्पित कर दी हैं बेसिक शिक्षा विभाग में कई बदलाव करते हुए विभाग को दुरुस्त किया है पिछली सरकारों में जो विकास कार्य नहीं हो पाए वह योगी जी की सरकार ने कर के दिखाए हैं विपक्ष में तो कोई है ही नहीं आज जनता को भरोसा है ₹1 के पर्चे में अपना स्वास्थ्य परीक्षण अस्पताल में कराकर के संतुष्टि पूर्वक इलाज कराता है पिछली सरकारों में तो लोग अस्पताल आते भी नहीं थे आज ओपीडी अच्छी चल रही है इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में पुनः प्रधानमंत्री जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं मोहम्मदी में ट्रामा सेंटर केयर भी जल्द बनेगा जिसमें मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 200 बेड की क्षमता होगी इसके साथ ही जल्द ही विधानसभा क्षेत्र में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी समर्पित होंगे
नगर पालिका अध्यक्ष ने
15 दिन में बोरिंग कराने का आश्वासन दे दिया कहा की बोरिंग मैं 15 दिन के अंदर करा दूंगा
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ,सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ,अधीक्षक डॉ मयंक मिश्रा, अतुल रस्तोगी, डॉ सुशील शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close