यहां तो प्रधान नही उनके प्रतिनिधि के कहने पर ही होती है सफाईत

रक्षामंत्री के गोद लिए हरौनी गाँव में प्रधान प्रतिनिधि की तानाशाही से लगा है गंदगी का अंबार
समग्र चेतना
लखनऊ। सरोजनीनगर विकास खंड का हरौनी गाँव जिसे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद गोद ले रखा है उस गाँव में गंदगी का भीषण अम्बार है जगह जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ और सफाई कर्मी सिर्फ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के इशारे पर काम कर रहे हैं। आलम यह है कि जहाँ प्रधान प्रतिनिधि कहते हैं सफाई कर्मी वहीं सफाई करके लौट जाते है।
प्रधान प्रतिनिधि के इस तानाशाह रवैये से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वही जब ग्रामीण सफाई कर्मी से सफाई करने के लिए कहते हैं तो वह साफ मना कर देते हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि भैया जहाँ कहेंगे वहीं हम सफाई करेंगे। ग्रामीण इस समस्या को लेकर खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर से मिलने की तैयारी में है।
गाँव के निवासी सुत्तन सिंह के घर के सामने बड़ी बड़ी झाड़िया खड़ी है, तमाम बार सफाई कर्मी से साफ करने के लिए कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं है हरौनी गाँव के तानाशाह प्रधान प्रतिनिधि से गाँव की जनता काफी नाराज भी है। यही नहीं हरौनी गाँव में तीन चार इंडिया मार्का नल भी काफी दिनों से खराब पड़े हैं जो प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा नहीं बनवाये जा रहे हैं।
वहीं हरौनी गाँव के निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल सिंह माखन ने कहा कि पूरे गाँव में गंदगी का अम्बार है जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। वहीं हरौनी गाँव निवासी बृजेन्द्र सिंह काका ने कहा कि प्रधान हम लोगो के दरवाजे सफाई नही होने देते हैं और ज्यादा कहो तो लड़ाई झगड़े पर अमादा हो जाते हैं जबकि प्रधान प्रतिनिधि का सरकार के आदेश के अनुसार कोई पद भी नही है लेकिन उसके बाद भी प्रधान प्रतिनिधि के तौर पर पंचायत भवन में बैठकर अपनी तानाशाही हुकूमत चला रहे हैं
इस सम्बन्ध में जब जिला पंचायत राज अधिकारी लखनऊ हिमांशु शेखर ठाकुर से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत सरोजनीनगर अमित सिंह से फोन पर वार्ता कर गाँव में रोस्टर लगाकर हर गली में सफाई करवाने के लिए कहा ताकि ग्रामीणों की समस्या का निराकरण हो सके।




