उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

हनुमान मंदिरों में महाश्रृगांर कर तीसरे शनिवार को हुए भंडार

ेचित्र परिचय-भंडारे में प्रसाद वितरित करते एडीएम राम भरत तिवारी व अन्य अधिकारी।
सीतापुर। हे सुख भंजन अंजनी नंदन सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारंबार पवनसुत विनती बारंबार जेठ माह के तीसरे शनिवार को जनपद में सैकड़ों की संख्या में हुए भंडारे कहते हैं कि जेष्ठ माह में संकट मोचन महाबली हनुमान की पूजा अर्चना आराधना सच्चे मन से की जाए तुम महाबली हनुमान की कृपा अपने श्रद्धालुओं पर हमेशा बरसती रहती है एवं श्रद्धालुओं के सुख समृद्धि स्वास्थ्य की मनोकामना पूरी होती है।

शहर के जेल रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर केवलराम अग्रवाल के द्वारा बड़े हनुमान मंदिर का विभिन्न प्रकार के फूलों से सजावट करवाई गई एवं संकट मोचन महाबली हनुमान का महा श्रृंगार करवाया गया उसके उपरांत पूड़ी सब्जी एवं शरबत का वितरण किया गया। मंदिर के ही समीप रॉबिन टंडन समाजसेवी एवं व्यापारी के द्वारा तहरी का प्रसाद भंडारे में वितरित किया गया, साथ ही साथ आर्य समाज मंदिर के समीप भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। चंद्रा बेकर्स के प्रोपराइटर शैलेंद्र निगम के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन जेल रोड हरदोई चुंगी नवीन चौक नवीन गल्ला मंडी स्टेशन रोड शांति वाले हनुमान मंदिर लोहार बाग आंख अस्पताल डाकखाना आदि सैकड़ों जगहों पर विशाल भंडारों का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।

हुसैनगंज से लेकर काशीराम कॉलोनी तक जगह-जगह एवं बाजारों के अंदर भंडारे ही भंडारे होते दिखाई पड़े वहंा पर श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी सिटी मजिस्ट्रेट अमृता सिंह एसडीएम सदर गौरव रंजन के द्वारा वैदिक रीति रिवाज के साथ संकट मोचन महाबली हनुमान की पूजा अर्चना आराधना आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को पूरी सब्जी एवं हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की तरफ से मुख्य रूप से नीरज अग्निहोत्री, राम अवध वर्मा, आलोक मिश्रा, योगेश श्रीवास्तव, एसडीएम सिधौली विवेक गुप्ता, राहुल वर्मा, मोहित पांडे, हिमांशु सक्सेना, सुजीत कुमार गुप्ता, नीतू कुमारी, रितु श्रीवास्तव, लता मंगेशकर, उमादत्त वर्मा, रूपनारायण वर्मा, मिथिलेश वर्मा, प्रमोद यादव, पवन कुमार शर्मा, जेई विनिमित क्षेत्र मुख्य रूप से मौजूद रहे। गजानंद काम्पलेक्स के निकट राजकुमार तिवारी ने अपने साथियों भंडारे का आयोजन किया। नवीन चौक के निकट सुभाष शुक्ला ने अपने साथियों के साथ भंडारे का आयोजन किया। देर शाम तक चले भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles

Back to top button
Close