बन्थरा में गेंहू के खेत मे बिजली की हाई टेंसन लाइन में हुए शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

दस बिसवां गेंहू की फसल जलकर हुई राख
सूचना के बाद भी समय से नही पहुंची दमकल की गाड़ियां
राहुल तिवारी
लखनऊ। राजधानी के बन्थरा क्षेत्र के नारायणपुर फतेगंज मार्ग पर स्थित अमांवा स्कूल के सामने 11 हजार विधुत लाइन में मंगलवार को अचानक हुए शार्ट सर्किट होने से निकली किसान के खेत मे तैयार पड़ी गेंहू की दस बिसवां फसल जलकर राख हो गयी।
नारायणपुर फतेगंज मार्ग पर किसान चन्द्रशेखर सिंह की गेहूं की तैयार फसल खेत में पड़ी थी।
यहीं से ऊपर से हाई टेंसन लाइन भी गुजरी जिसमे मंगलवार को अचानक शार्ट सर्किट होने से चिंगारियां गिरने लगी और देखते ही देखते गेंहू की फसल में भीषण आग लग गयी। किसानों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास शुरू करने के साथ ही इसकी सूचना दमकल को दी पर जब तक दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची किसानों ने आग पर काबू पा लिया। खेत मे लगी आग से किसान चंद्रशेखर की लगभग दस बिसवां फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने किसान की फसल के नुकसान के लिए उसे मुआवजा दिए जाने की मांग की है।



