बीईओ के निधन पर शोक सभा आयोजित

सीतापुर। स्व. कमलेश सिंह बीइओ की शोक सभा का आयोजन यूआरसी नगर जेल रोड पर आयोजित की गयी। बुधवार को कमलेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र का निधन हो गया था। गुरूवार को यूआरसी जेलरोड पर स्व. कमलेश सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
जिसमे ऋषिकेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी ने स्व. कमलेश सिंह की फोटो पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। जिलाकोषाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी विवेक पण्डित, रत्नेश मिश्रा अध्यक्ष नगर क्षेत्र, सीवेन्द्र कुमार मंत्री, संतोषी गुप्ता, कल्पना त्रिपाठी, मोमिज नुमा रिजवी, आयशा परवीन, ज्योत्सना, गीता दीक्षित, अभिनव श्रीवास्तव, गौतम वैश्य, मनीष श्रीवास्तव, विवेक राठौर, विजय शर्मा, पायल श्रीवास्तव, गीता, शारदा, नितिन द्विवेदी ने स्व. कमलेश सिंह की फ़ोटो पर फूल अर्पित किए व दो मिनट का मौन उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रो व कर्मचारियों ने रखा और उनको श्रद्धांजलि दी।



