आगराउत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

आल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलरों ने सौंपा पांच सूत्रीय मांग पत्र

सीतापुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह के द्वारा अपनी मांगों के बारे में बताते हुए बताया गया कि प्रदेश के कोटेदारो को 300रूपये प्रति कुन्तल कमीशन या 30000रूपये मानदेय दिया जाय। प्रदेश के कोटेदारों का 50 लाख का बीमा कराया जाय तथा कोराना काल के दौरान मृत कोटेदारों के परिवार को 50 लाख रूपये की सहयोग राशि दी जाये, जैसा कि राजस्थान, गुजरात आदि प्रदेशों में दिया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश तिवारी के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग की गई कि उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस अवसर पर सुधीर कुमार मिश्रा, अनिल प्रताप सिंह, नंदलाल रामेश्वरी, तौफीक अहमद, कुलदीप कुमार, मुन्नी लाल गुप्ता, राजेश तिवारी, जयदेव सिंह यादव, संतोष सिंह आदि अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close