विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ लाभार्थियों का सम्मान
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ लाभार्थियों का सम्मान
सरोजनी नगर विकासखंड के
रामदासपुर व अमांवा ग्राम सभा में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। भाजपा द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को रामदासपुर व अमांवा ग्राम सभा में लाभार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष खुशहाल गंज शिव बख्श सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि के एन सिंह ने ग्रामीणों को देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
विधायक प्रतिनिधि ने कहा की भाजपा की सरकार द्वारा आम जनता के जीवन को सुलभ बनाने के लिए जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं अगर किसी को योजना का लाभ न मिले तो संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत में बने मिनी सचिवालय में जाकर वहां मौजूद कर्मचारी से अपनी समस्या का हल करा सकते हैं।
इसके अलावा विधायक प्रतिनिधि ने सरोजिनी नगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि विधायक द्वारा निरंतर सड़क निर्माण, सौर ऊर्जा, स्वच्छ जल की व्यवस्था के तहत हैंडपंप, विद्यालय में बच्चों के पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद के जरूरी सामान के साथ-साथ क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे इसके लिए मां तारा रसोई की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत रोज सैकड़ो व्यक्तियों को भोजन कराया जाता है। इसके अलावा भी विधानसभा क्षेत्र को उत्तर प्रदेश में नंबर एक विधानसभा बनाने के लिए हर प्रकार के विकास के कार्य किए जा रहे हैं।
विधायक प्रतिनिधि के साथ उपस्थित विकसित भारत कार्यक्रम के प्रमुख भुवनेन्द्र प्रताप सिंह ” मुन्ना ने भी अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुआत गांव के प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ हुई इसके बाद छात्राओं द्वारा देशभक्ति सहित विभिन्न मनमोहन गीतों की प्रस्तुति की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को उपहार भी दिए गए इसके अलावा ग्राम सभा में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंप गए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार द्वारा गरीब वा जरूरतमंदों को 100 कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश चन्द सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुंवर राजेन्द्र सिंह चौहान ” राजू, गंगा राम भारती,महामंत्री मंडल मनीष द्विवेदी, नवीन तिवारी,उपाध्यक्ष , सहित ग्राम सचिव सुजीत राय, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शिव कुमार वर्मा मौजूद रहे।